रायपुर – पूर्व सीएम अजीत जोगी का स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण उन्हें इलाज के लिए श्री नारायणा हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मौसम खराब होने की वजह से अचानक उनका रक्तचाप कम हो गया है। बीपी की स्थिति असमान्य है और उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अजीत जोगी की हालत अभी सामान्य है। उनका ब्लड प्रेशर भी सामान्य है साथ ही वे अपने शुभचिंतको से भी बातचीत कर रहे हैं। उन्हें रायपुर स्थित श्री नारायणा हॉस्पिटल देवेंद्रनगर में भर्ती करवाया गया है। जहां डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर ध्यान रख रही है।