Breaking News

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में हुनर फेस्ट-25 : भूतों ने किया रैंप वॉक

द सीजी न्यूज

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई में हुनर 2025 का आयोजन किया गया। अलग-अलग विधाओं में आयोजित कार्यक्रम हुनर फेस्ट का आगाज महाविद्यालय के विभिन्न विभागों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के 6 विभागों द्वारा प्रतियोगिता में कांटे की टक्कर थी। हर समूह ने आगे बढऩे की होड़ में उत्साह से कार्यक्रम में भाग लिया।


हुनर फेस्ट 25 के समापन समारोह के मुख्य अतिथि ललित चंद्राकर विधायक दुर्ग ग्रामीण, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अर्चना झा व डीन एकेडमिक डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की परंपरा अनुसार मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत पौधा व श्रीफल भेंट कर बैज लगाकर स्वागत गान से किया गया। राज्य गीत अरपा पैरी के धार से छत्तीसगढ़ महतारी का वंदन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ललित चंद्राकर ने कहा कि भारत सभी धर्मो का सम्मान करता है। भारत हमेशा से शिक्षा और ज्ञान का केंद्र रहा है। आज भारत को सोने की चिडिय़ा बनाना है। नौकरी मांगने की लाइन में खड़े होने की बजाय हमारी युवा पीढ़ी स्टार्टअप के माध्यम से लोगों को रोजगार प्रदान करें। उन्होंने नई शिक्षा नीति 2020 का भी उल्लेख किया और प्रधानमंत्री के खेलो इंडिया के माध्यम से ग्रामीण अंचल के बच्चों के हुनर को रखने का कार्य का भी उल्लेख किया। इससे पहले स्वागत भाषण में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अर्चना झा ने कहा कि सभी छात्रों में प्रतिभाएं छिपी होती है। हुनर फेस्ट जैसे आयोजन से उस प्रतिभा को बाहर निकलने का अच्छा अवसर मिलता है।
हुनर इंटर डिपार्टमेंट फेस्ट सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष दीपाली देवांगन गल्र्स और प्रांजल मातुरकर ने बॉयज वर्ग का प्रतिनिधित्व किया। शिक्षा विभाग से लिखील साहू और जयश्री व्यापारी वाणिज्य विभाग से सौरभ ध्रुव व पूजा झा प्रबंधन विभाग से त्रिस्मीत सिंह भाटिया व स्वाति बिसेन कला विभाग से देवांशु व रितिका विज्ञान विभाग से खुशी सिंह राजपूत और मुनेश्वर बीसीए विभाग से पायल व पवन प्रतिनिधि चुने गए।
हुनर कार्यक्रम के पहले दिन की शुरुआत टेबल टेनिस, हाथ कुश्ती महिला व हाथ कुश्ती पुरुष और सांप सीढ़ी जैसे रोमांचक खेलों से किया गया। द्वितीय दिवस रंगोली पेंटिंग वाद विवाद प्रश्नोत्तरी और फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पेंटिंग व रंगोली में छत्तीसगढ़ आदिवासी जनजाति थीम के रूप में दिया गया। वाद विवाद में छत्तीसगढ़ के 25 साल विकास को थीम के रूप में प्रदर्शित किया गया।
मेहंदी में ब्राइडल मेहंदी थीम के रूप में दिया गया। शतरंज, क्रिकेट, फुटबाल खेल के अलावा एकल व युगल गीत और युगल नृत्य की प्रस्तुति दी गई। रस्साकशी का आयोजन भी किया गया। रैम्प वाक में छात्रों ने भूतों के थीम पर वाक किया। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग का वर्चस्व रहा। द्वितीय स्थान पर वाणिज्य विभाग, तृतीय स्थान पर प्रबंधन विभाग, चतुर्थ स्थान पर विज्ञान विभाग, पांचवें स्थान पर कला एवं कंप्यूटर विभाग रहा। मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह सीड बॉल देकर सम्मानित किया गया।
आभार प्रदर्शन महाविद्यालय के डीन एकेडमी डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव ने किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ संदीप जसवंत व डॉ लक्ष्मी वर्मा रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण व छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्र वर्ग में उमंग और डॉ वंदना सिंह ने किया।

Check Also

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ‘पंडुम कैफे’ का किया शुभारंभ

पंडुम कैफे का शुभारंभ बस्तर में नक्सल उन्मूलन की दिशा में हो रहे सकारात्मक परिवर्तन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *