द सीजी न्यूज डॉट कॉम
लाॅकडाउन में शासन के नियमों की अवहेलना कर सामान बेचने वाले दुकानों के खिलाफ दुर्ग नगर निगम टीम की ने कार्यवाही की है। नया बस स्टैंड स्थित श्री डायग्नोस्टिक सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने के कारण नगर निगम की टीम ने 5 हज़ार रुपए अर्थदंड वसूलने की कार्यवाही की है।
इसी तरह बाजार एरिया में दुकान का आधा शटर खोलकर सामान देने वाले ताराचंद साहू से 2 हज़ार रुपए, विनय चंद से 2 हज़ार, विजय जैन से 25 सौ रुपए और मोती पारा में लालचंद जैन से 25 सौ रुपए वसूल किए गए। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा, सहायक बाजार अधिकारी प्रकाशधर दीवान, बाजार विभाग के ईश्वर वर्मा, शशिकांत यादव, भुवन लाल साहू, भूपेंद्र गोइर सहित नगर निगम का अमला मौजूद रहा।