Breaking News

डायग्नोस्टिक सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं, आधा शटर खोलकर सामान बेचने की शिकायत : नगर निगम ने वसूला जुर्माना

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

लाॅकडाउन में शासन के नियमों की अवहेलना कर सामान बेचने वाले दुकानों के खिलाफ दुर्ग नगर निगम टीम की ने कार्यवाही की है। नया बस स्टैंड स्थित श्री डायग्नोस्टिक सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने के कारण नगर निगम की टीम ने 5 हज़ार रुपए अर्थदंड वसूलने की कार्यवाही की है।

इसी तरह बाजार एरिया में दुकान का आधा शटर खोलकर सामान देने वाले ताराचंद साहू से 2 हज़ार रुपए, विनय चंद से 2 हज़ार, विजय जैन से 25 सौ रुपए और मोती पारा में लालचंद जैन से 25 सौ रुपए वसूल किए गए। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा, सहायक बाजार अधिकारी प्रकाशधर दीवान, बाजार विभाग के ईश्वर वर्मा, शशिकांत यादव, भुवन लाल साहू, भूपेंद्र गोइर सहित नगर निगम का अमला मौजूद रहा।

Check Also

एनएसएस कैंप में राष्ट्रीय सेवा योजना के उत्कृष्ट स्वयंसेवी विद्यार्थी सम्मानित

संभाग आयुक्त एस.एन. राठौर समापन समारोह में हुए शामिल सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *