Breaking News

गुड न्यूज : दुर्ग में कम होने लगा कोरोना का कहर : 4760 सैंपल की जांच, 443 पॉजिटिव मरीज मिले : 1427 पेशेंट स्वस्थ

द सीजी न्यूज डॉट कॉम   

लॉकडाउन और लगातार जागरुकता अभियान के बेहतर नतीजे सामने आने का सिलसिला जारी है। दुर्ग जिले में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण में सफलता मिल रही है। आज सिर्फ 443 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। पिछले महीने अप्रैल में रोज 2 हजार से ज्यादा कोरोना पेशेंट मिल रहे थे। यह अच्छा संकेत है। नागरिकों की जागरूकता के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और एप्रोप्रिएट कोविड बिहैवियर से जिले में कोरोना संक्रमण को पूरी तरह काबू किया जा सकेगा। जरूरत इस बात की है कि फिजिकल डिस्टेंसिंग सहित अन्य सावधानियों को लेकर लापरवाही न बरती जाए।

आज दुर्ग जिले में कोरोना जांच के लिए कुल 4760 लोगों के सेंपल लिए गए। 

जिसमें 443 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले। 

बीते 24 घंटो में कोरोना से 7 लोगों की मौत हो गई।

इस अवधि में 1427 पेशेंट स्वस्थ हो गए। 

इस महामारी से बचने के लिए …

आप अपनी सेहत का ध्यान रखें। कोविड के संक्रमण से बचें। फिजिकल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करें।

मास्क जरूर पहनें। घर पर ही रहें। बेहद जरूरी होने पर घर से बाहर निकलें। 

अनिवार्य रूप से कोविड 19 से संबंधित गाइडलाइन का पालन करें।

दिन में दो-तीन बार स्टीम लें। गर्म पानी, काढ़ा आदि का सेवन करते रहें।

 

Check Also

एनएसएस कैंप में राष्ट्रीय सेवा योजना के उत्कृष्ट स्वयंसेवी विद्यार्थी सम्मानित

संभाग आयुक्त एस.एन. राठौर समापन समारोह में हुए शामिल सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *