द सीजी न्यूज डॉट कॉम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 29 मई को सूरजपुर जिले के ओड़गी विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम धरसेड़ी आमापारा में कुंए की मिट्टी धसकने के कारण तीन श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है। बघेल ने मृतक श्रमिकों के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए तीनों श्रमिकों के परिजनों को सहायता राशि तत्काल प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने सूरजपुर कलेक्टर को तीनों म़तकों के परिजनों को 5 लाख 25 हजार- 5 लाख पच्चीस हजार रु की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश का पालन करते हुए सूरजपुर कलेक्टर द्वारा तीनों मृतक श्रमिकों के परिजनों को 5.25 लाख – 5.25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत कर श्रमिकों के परिजन को प्रदान की जा रही है।