द सीजी न्यूज डॉट कॉम
मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर के अध्यक्ष अलताफ अहमद ने पेट्रोल डीजल की कीमत में बेतहाशा वृद्धि पर केंद्र सरकार को घेरा है। अलताफ ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के काबिज होने के बाद से देश की जनता महंगाई के कहर से त्रस्त है। पूरे देश में महंगाई चरम सीमा पर है। मोदी सरकार ने देश की जनता के साथ जितने भी वादे किए थे, वे सभी वादे भूलकर मोदी सरकार के नुमाइंदे सत्ता का लाभ लेने में मशगूल हैं।
अलताफ ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने देश की जनता की कमर तोड़ दी है। मई माह में 17 बार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी।
पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान तेल कंपनियों ने 20 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमत नहीं बढ़ाई लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद तेल का खेल शुरू हो गया। पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने से मालवाहक किराया बढ़ने से खाद्य सामग्रियों सहित सभी वस्तुओं की कीमतें बढ़ जाती है, जिसका भार सीधा-सीधा जनता पर पड़ता है।
अलताफ ने कहा कि मध्यम वर्गीय व गरीब जनता के ऊपर सबसे ज्यादा आर्थिक बोझ पड़ता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेलों की कीमत बहुत कम है। हमारे पड़ोसी मुल्क में पेट्रोल-डीजल की कीमतें काफी कम है, लेकिन प्रधानमंत्री के चहेते मित्रों की कंपनी को लाभ देने के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी वृद्धि की जा रही है। प्रधानमंत्री को केवल अपने मित्रों के हितों की चिंता है। देश की जनता की फिक्र बिल्कुल नहीं है।
अलताफ ने कहा कि भाजपा नेता लगातार कहते रहे हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया। कांग्रेस ने 70 साल में देश की जनता की भलाई के लिए एयरपोर्ट,रेलवे, बैंक, एलआईसी सहित बड़े उद्योगों का विकास किया। मोदी सरकार अपने चहेते उद्योगपति मित्रों को इन संपत्तियों को बेचकर निजीकरण को बढ़ावा दे रही है। इसके कारण बेरोजगारी बढ़ रही है।
70 साल का सिस्टम 7 साल में मोदी सरकार ने बर्बाद कर दिया
अलताफ ने कहा कि महंगाई, गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी,अत्याचार, कोरोना से मौत में भारी बढ़ोतरी के कारण पूरा देश परेशान है। देश में किसान परेशान है। गरीब भुखमरी से परेशान है। जीएसटी से व्यापारी परेशान है। बेरोजगारी से युवा परेशान है। अर्थव्यवस्था खत्म होने की कगार पर है। देश की जनता को ऐसा विकास नहीं चाहिए। देश की जनता केंद्र की मोदी सरकार की कथनी और करनी में फर्क से त्रस्त हो चुकी है और आने वाले समय में मोदी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है।