Breaking News

केंद्र सरकार की गलत नीतियों से जनता पर महंगाई और महामारी की मार : वोरा

  • मोदी सरकार की विफल नीतियों के खिलाफ धरने पर बैठे कांग्रेसी

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

 

पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस सिलेंडर से लेकर खाद्य तेल और रोजमर्रा की जरूरी चीजों के लगातार बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर आज दुर्ग में वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने कांग्रेसजनों के साथ अपने निवास के सामने धरना प्रदर्शन किया वोरा ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की गलत आर्थिक नीतियों ने देश की आम जनता को विपत्तियों की तरफ धकेल दिया है।

वोरा ने कहा कि कोविड 19 महामारी रोकने से पूरी तरह विफल होने के बाद अब फिर से महंगाई बढ़ रही है। देश की अर्थव्यवस्था 70 साल के इतिहास में अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। पेट्रोल-डीजल, खाद्य तेल, घरेलू सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं। रोज कमाने-खाने वालों की स्थिति बदतर हो गई है। हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा करने वाली जुमला सरकार के पास लोगों को वैक्सीन लगाने की  इच्छाशक्ति भी नहीं है।

वोरा ने कहा कि गलत टैक्स नीतियों और चुनाव आधारित राजनीति के कारण सर्वहारा वर्ग हलाकान परेशान है। छोटे उद्योग व्यापार बंद होने के कगार पर हैं। मध्यम वर्ग, किसान, गरीब मजदूर की स्थिति लगातार नीचे जा रही है। महामारी और महंगाई के बीच भाजपा के बड़े नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। वोरा ने बढ़ती महंगाई को राष्ट्रीय आपदा बताने के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के बयान का समर्थन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल, एमआईसी मेंबर अब्दुल गनी, सीजू एंथोनी, ब्लाक अध्यक्ष अजय मिश्रा, अल्ताफ अहमद, महीप सिंह भुवाल, एल्डरमैन राजेश शर्मा, देव सिन्हा भी मौजूद थे।

Check Also

GATI के रूप में आर्थिक विकास का बजट है छत्तीसगढ़ का बजट

द सीजी न्यूज भिलाई सीए ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष सीए मिनेश जैन ने छत्तीसगढ़ राज्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *