द सीजी न्यूज डॉट कॉम
मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष अलताफ अहमद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सिनेशन की आधी अधूरी तैयारियां की, जिसका खामियाजा पूरे देश भुगत रहा है। मोदी सरकार ने फ्री वैक्सीनेशन की घोषणा भी देर से की। कोरोना काल के दौरान केंद्र सरकार के ढीले प्रबंधन से पूरा देश व्यथित रहा। उनकी गलत नीतियों के कारण कोरोना चरम सीमा पर पहुंच गया जिसके कारण लाखों देशवासियों ने असमय अपने प्राण गवा दिए।
अलताफ ने कहा कि मोदी सरकार कुंभकरण की नींद में सोई रही, जिसे जगाने का काम कांग्रेस पार्टी के युवा नेता राहुल गांधी की लोक कल्याणकारी सलाह ने किया। बार-बार राहुल गांधी ने फ्री वैक्सीन लगाने की मांग की। राहुल गांधी की सलाह मानकर आखिरकार प्रधानमंत्री को 18 से 44 वर्ग के नागरिकों को फ्री वैक्सीन की घोषणा करना पड़ा। इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में 18 से 44 वर्ष आयु के नागरिकों को फ्री वैक्सीन लगाने की शुरुआत कर दी थी। इसका सकारात्मक संदेश पूरे देश में गया। अब केंद्र सरकार को भी भूपेश सरकार की तर्ज पर मुफ्त वैक्सिनेशन की घोषणा करना पड़ा।
अलताफ अहमद ने कहा 2 जून को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पूरे देश में कांग्रेसजनों ने स्पीक अप इंडिया फ़ॉर फ्री यूनिवर्सल वैक्सिनेशन की मुहिम चलाई उसके परिणाम स्वरूप मोदी सरकार ने फ्री वैक्सिनेशन की घोषणा की, जिसे 21 जून से लागू किया जाएगा। जब केंद्र सरकार ने 60 वर्ष से अधिका आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाने का फैसला किया था तब कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को टीका उपलब्ध कराने की मांग की थी। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की सलाह के बाद आखिरकार अब मोदी सरकार को फ्री वैक्सिनेशन की घोषणा करना पड़ा।