Breaking News

लायंस क्लब भिलाई पिनेकल की नई टीम ने शपथ ली : रेबेका अध्यक्ष, उर्मिला सचिव और निधि बनी कोषाध्यक्ष

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

भिलाई। समाजसेवा में अग्रणी संगठन लायंस क्लब भिलाई पिनेकल की लायनेटिक सत्र 2021 2022 के लिए नई टीम ने आज पद की शपथ है। समारोह की मुख्य अतिथि रीजन चेयरपर्सन लायन रुचि सक्सेना थीं। इस अवसर पर कुछ नए सदस्य क्लब से जुड़े। क्लब को सहयोग करने वाले विशिष्ट लोगों का सम्मान भी किया गया। कोविड प्रोटोकॉल के तहत शपथ कार्यक्रम में सिर्फ 20 सदस्य रहे। अन्य सदस्य जूम एप्प के माध्यम से शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

शपथ अधिकारी पूर्व डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सचिव प्रशासनिक लायन विभा भूटानी थीं। विशेष अतिथि जोन चेयरपर्सन लायन रश्मि लखोटिया और जोन चेयरपर्सन लायन सरिता राठौर भी उपस्थित थीं। कार्यक्रम के शुरूआत में उषा चक्रवर्ती ने ध्वज वंदना का पठन किया। शपथ अधिकारी लायन विभा भूटानी ने कहा कि अगर किसी क्लब का अस्तित्व बरकरार रखना है तो टीम का परिवर्तन जरूरी है। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि नई टीम सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी।
मुख्य अतिथि लायन रुचि सक्सेना ने कहा कि लायंस क्लब भिलाई पिनेकल रीजन उनके रीजन का शान है। विशेष अतिथि जोन चेयरपर्सन लायन सरिता ने कहा कि उनके जोन में होम क्लब होना उनके लिए गर्व की बात है। सचिव लायन उर्मिला ताओरी ने अतिथियों से क्लब रोस्टर का विमोचन करवाया। उन्होंने बताया कि पिनेकल ने अपना क्लब प्रोजेक्ट ‘साथी’ और क्लब स्लोगन ‘मुमकिन है’ रखा है।
पूर्व अध्यक्ष लायन डॉक्टर वैशाली भगत,सचिव लायन रूपाली पालित और कोषाध्यक्ष लायन अंजना श्रीवास्तव ने अपने सत्र के कार्यकाल में सेवा कार्यों हेतु सर्वाधिक राशि दान देने के लिए लायन श्रीलेखा विरुलकर, लायन रश्मि लखोटिया, लायन विभा भूटानी और लायन रेबेका बेदी का सम्मान किया। विशेष सहयोग के लिए लायन अंजना विनायक, लायन नीलिमा दीक्षित और लायन नम्रता चाने का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर 5 नए सदस्यों लायन संगीता सरकार, लायन सिमरन बेदी, लायन नंदिनी हिवसे, लायन दीपिका भोंसले और लायन ग्रीष्मा व्यास ने क्लब की सदस्यता ग्रहण की। मंच संचालन लायन अंजना विनायक और आभार प्रदर्शन लायन अंजू अग्रवाल ने किया।

Check Also

हर वर्ग की चिंता करती है भाजपा, विकास विरोधी है कांग्रेस : अलका बाघमार

द सीजी न्यूज दुर्ग। भाजपा की महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार का जनसंपर्क व दौरा कार्यक्रम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *