द सीजी न्यूज डॉट कॉम
महापौर धीरज बाकलीवाल और निगम कमिश्नर हरेश मंडावी के निर्देश पर दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में डेंगू की रोकथाम के लिए सघन अभियान चल रहा है। निगम के स्वास्थ्य विभाग का अमला गली-मोहल्लों में घर-घर जाकर कूलर, पानी टंकी व पानी भरे अन्य पात्रों की जांच कर रहा है। आवश्यकता होने पर पानी खाली कराया जा रहा है। महापौर साइकिल यात्रा करते हुए अभियान पर नजर रखे हैं, वहीं निगम कमिश्नर हरेश मंडावी अभियान की आकस्मिक जांच करने वार्डों का दौरा कर रहे हैं।
निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने निर्देश देते हुए कहा है कि डेंगू की रोकथाम के अभियान को गंभीरता से करें। निगम के स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल, मलेरिया विभाग से डॉ मेश्राम, एच सी सिवारे, आरके बारगटे, आरके वर्मा, एमके कौशिक और निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम घरों में जाकर सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित मरीजों को तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह भी दे रही है।
बारिश के पानी से जल जमाव वाले स्थानों और नाली में मच्छर का लार्वा पनपने से रोकने जले ऑयल का छिड़काव किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब तक 5671 घरों में जाकर कूलर में भरे हुए पानी, गमला व अन्य बर्तनों में भरे अनुपयोगी पानी को खाली कराया है। लार्वा की जांच की गई है। टेमिफाॅस का छिड़काव लगातार किया जा रहा है।