Breaking News

बघेरा और सरस्वती नगर में नहीं होगा कोई बेघर : जनभावनाओं के अनुरूप होगा पक्के आवासों का आबंटन : वोरा

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

वार्ड क्रमांक 34 सरस्वती नगर में मोर मकान मोर चिन्हारी योजना के तहत पक्के आवासों का निर्माण होने के बाद नगर निगम प्रशासन की नोटिस से परेशान नागरिकों ने आज विधायक अरुण वोरा के निवास पहुंचकर गुहार लगाई। नागरिकों ने कहा कि निगम प्रशासन ने उन्हें पक्के आवासों में शिफ्ट करने नोटिस जारी किया है। नागरिकों का कहना है कि उनके वर्तमान आवास पर ही पक्का आशियाना बनाकर दिया जाए। दूसरे स्थान पर बने आवासों में वे शिफ्ट नहीं होना चाहते।

बघेरा और कण्डरा पारा के पट्टा धारी परिवारों के सदस्यों ने कहा कि वे नई जगह पर शिफ्ट नहीं होना चाहते। उनका घर न टूट पाए। वोरा ने बस्तीवासियों की समस्या सुनने के बाद निगम अधिकारियों से चर्चा कर कहा कि प्रदेश में गरीबों को पक्का मकान देने के लिए मोर जमीन मोर मकान और मोर मकान मोर चिन्हारी दो योजनाएं शुरू की हैं। पट्टाधारी लोगों को उनकी जमीन पर मकान बनाने अनुदान दिया जाता है। पट्टा विहीन निवासियों को मोर मकान मोर चिन्हारी के अंतर्गत फ्लैट सिस्टम से बनाए गए सर्वसुविधायुक्त मकान दिए जाते हैं।

वोरा ने कहा कि आवासों का आबंटन जनभावनाओं के अनुरूप होना चाहिए। 40-50 वर्षों से निवासरत बघेरा निवासी अपना वर्तमान आवास नहीं छोड़ना चाहते। वार्ड क्रमांक 34 व 35 के लोग आवास योजना में प्राथमिकता चाहते हैं। इसमें कोई भी समस्या नहीं आनी चाहिए। लोगों की राय के अनुसार शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाए। वोरा ने चर्चा के बाद वार्ड के निवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप पट्टों के आबंटन और  नवीनीकरण की प्रक्रिया चल रही है किसी को भी बेघर नहीं होने दिया जाएगा।

Check Also

हर वर्ग की चिंता करती है भाजपा, विकास विरोधी है कांग्रेस : अलका बाघमार

द सीजी न्यूज दुर्ग। भाजपा की महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार का जनसंपर्क व दौरा कार्यक्रम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *