द सीजी न्यूज डॉट कॉम
भिलाई। लायंस क्लब भिलाई पिनेकल ने डाक्टर्स डे के अवसर पर गुरुवार को शहर के 20 चिकित्सकों को सम्मानित कर उनके समाज के प्रति योगदान को सराहा। पिनेकल हेल्थ क्लब मॉडल टाउन में आयोजित इस अनूठे कार्यक्रम में जोन चेयरपर्सन सरिता राठौर सम्माननीय अतिथि थी।
इनके साथ चार्टर प्रेसीडेंट विभा भुटानी, प्रेसीडेंट लायन पिनेकल रेबेका बेदी और सेक्रेट्री लायन पिनेकल उर्मिला ताओरी सहित पिनेकल के सदस्यों ने शहर के चिकित्सकों को सम्मानित किया। इन चिकित्सकों में डॉ. वैशाली भगत, डॉ. आरती चौधरी, डॉ. अंकिता, डॉ. रीना बनर्जी, डॉ. श्वेता शामिल हैं।
इस मौके पर इन चिकित्सकों के लिए विशेष हाऊजी का आयोजन किया गया था। जिसमें सभी डाक्टर ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। चिकित्सकों के लिए एक म्यूजिकल अंत्याक्षरी भी रखी गई। जिसे सभी चिकित्सकों ने खूब पसंद किया और जमकर अंत्याक्षरी खेली।
प्रेसीडेंट रेबेका बेदी ने डाक्टरों पर लिखी अपनी स्वरचित कविता सुना कर वाह-वाही बटोरी। प्रतियोगिता में पुरस्कार डॉ. आरती चौधरी ने जीता। लायनेस पिनेकल की पूर्व प्रेसीडेंट संध्या अग्रवाल, रूपाली पालित, नीलम पाल, नंदिनी हिवसे, सिमरन बेदी सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।