- महापौर ने वन होम वन ट्री अभियान को सफल बनाने हर घर में एक-एक पौधा लगाने की अपील की
द सीजी न्यूज डॉट कॉम
दुर्ग शहर के महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज शिक्षक नगर वार्ड 7 और तकिया पारा वार्ड 6 की समस्याओं का जायजा लिया। साइकिल से शहर भ्रमण अभियान के तहत महापौर ने लुचकी पारा बस्ती और तकिया पारा की गलियों में घूमते हुए नागरिकों से समस्याओं की जानकारी ली। भ्रमण के दौरान मौजूद अफसरों को निर्देश देते हुए महापौर ने कहा कि बारिश के दौरान सड़क पर या खाली मैदान, प्लाट आदि में जल का भराव ना हो। ऐसी शिकायत मिलने पर तत्काल निराकरण किया जाए।
भ्रमण के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल, निगम के लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी, स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर, वार्ड पार्षद और शिक्षा एवं खेलकूद प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया, पार्षद बिजेंद्र भारद्वाज, एल्डरमेन रत्ना नारमदेव, मनीष यादव, पूर्व पार्षद विजयन्त पटेल, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, उपअभियंता आसमॉ डहरिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पाली, पप्पू श्रीवास्तव, मासूब अली, एनी पीटर, स्वच्छता निरीक्षक मेनसिंग मडावी, सुरेश भारती सहित वार्ड के नागरिक उपस्थित थे।
पानी की निकासी न होने से सड़कों में पानी भरने की शिकायत का पता चलने पर महापौर ने निकासी व्यवस्था करने कहा। छोटी नाली और बड़ी नालियों में गैंग लगाकर सफाई कराने के निर्देश दिये। उन्होंने वार्ड इंजीनियरों को निर्देश देते हुए कहा कि वार्डों में इस तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए। बारिश के समय सड़कों और नालियों के किनारे उगी झाड़ियों से बारिश का पानी जाम होता है। ऐसे सभी स्थानों की साफ सफाई तत्काल कराने के निर्देश दिये।