Breaking News

कांग्रेसियों ने स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आज़ाद, बाल गंगाधर तिलक, बिसौहा दास महंत को किया नमन

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

दुर्ग-दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय मिश्रा के नेतृत्व में आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आज़ाद, बाल गंगाधर तिलक की जयंती और छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व अविभाजित राज्य के मंत्री रहे बिसौहा दास महंत की पुण्यतिथि पर आजाद चौक कसारीडीह में उन्हें याद किया गया। छत्तीसगढ़ वेयर हाउस कारपोरेशन के अध्यक्ष अरुण वोरा के साथ कांग्रेसजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया।

वोरा ने कहा कि ऐसे महापुरुषों का जन्म सदियों में एक बार होता है,जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन देश हित में न्योछावर कर दिया, जिसके फलस्वरूप हम आजाद भारत में चैन की सांस ले रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष अजय मिश्रा व आभार जिला कांग्रेस प्रवक्ता देवेश मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में परमजीत भुई, रत्ना नारमदेव, शिवराम गीते, राजकुमार पाली, शिवाकांत तिवारी, भूपेंद्र तिवारी, मासूब अली, मोहित वाल्दे, विमल तिवारी, मीना पाल, छाया चौधरी, निकिता मिलिंद, सदा बहार, आनंद श्रीवास्तव, बसंत खिलाड़ी, कमलेश नागरची, मनोज चंद्राकर, अजहर जमील, सोमू मुखर्जी, प्रकाश गीते, रफीक खान, प्रीतम देशमुख, देव सिन्हा, केडी देवांगन, शेखर साहू, देवेंद्र मारकंडे, सतीश पाण्डे, धर्मेंद्र महानन्द, हेमंत उमरे, विकास यादव, कृष्णा यादव, बिंदु राजपूत उपस्थित थे।

Check Also

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दुर्गवासियों को मिली विकास कार्यों की एक और सौगात : पटेल चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी : 5 स्थानों पर डोमशेड बनेंगे : सवा दो करोड़ मंजूर

दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओ के विस्तार के लिए जिला खनिज मद से 2 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *