Breaking News

कल से दुर्ग-भिलाई के सेंटरों में लगेंगे टीके : दुर्ग में 19 और भिलाई में 44 सेंटरों में सुविधा

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

दुर्ग और भिलाई में वैक्सीन उपलब्ध न होने के कारण पिछले दिनों वैक्सिनेशन बंद कर दिया गया था। अब वैक्सीन उपलब्ध होने के कारण 25 जुलाई से दुर्ग और भिलाई के सेंटरों में वैक्सिनेशन शुरू किया जाएगा।

दुर्ग शहर के 19 केंद्रों में वैक्सीनेशन होगा।

महावीर कोविड़ सेंटर, UPHC धमधा नाका, UPHC पोटियाकला, UPHC बघेरा, दिगम्बर जैन मंदिर, नवीन प्राथमिक शाला, आदित्य नगर, नवीन प्राथमिक शाला पद्मनाभपुर, गयाबाई स्कूल गया नगर, तुलाराम स्कूल आर्य नगर, बोरसी स्कूल, सुराना कॉलेज केलाबाड़ी, सिंधी धर्मशाला सिंधी कालोनी, पुलगांव स्कूल, उरला स्कूल, मिडिल स्कूल, पोटिया कला, सिकोला भाठा बाजार चौक, कसारीडीह स्कूल साई मंदिर के सामने, केन्द्रीय जेल, सरदार भल्लभ भाई पटेल स्कूल शनीचरी बाज़ार।

भिलाई के 44 टीकाकरण केंद्रों में वैक्सिनेशन किया जाएगा

कोविशील्ड के लिए 35 केंद्र और कोवैक्सीन के लिए अलग से 9 केंद्र स्थापित किये गए हैं। 25 जुलाई दिन रविवार को को-वैक्सीन और कोविशिल्ड का टीका लगाया जाएगा।  को-वैक्सीन और कोविशिल्ड दोनों के लिए पृथक-पृथक केंद्र निर्धारित किए गए हैं।

इन 9 केन्द्रों में लगेगा को-वैक्सीन का टीका

वार्ड 1 पीएचसी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जुनवानी, वार्ड 3 यूपीएचसी कोसा नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, वार्ड 9 मंगल बाजार कोहका सामुदायिक भवन, वार्ड 12 कर्मा विद्यालय सुपेला, वार्ड 15 पीएचसी वैशालीनगर, वार्ड 21 यूपीएचसी बैकुंठधाम, वार्ड 28 यूपीएचसी छावनी, वार्ड 29 पीएचसी बापूनगर, वार्ड 32 पीएचसी खुर्सीपार।

इन 35 केन्द्रों में लगेगा कोविशिल्ड का टीका

वार्ड 02 शासकीय प्राथमिक शाला माॅडल टाउन, वार्ड 04 सियान सदन राधिक नगर, वार्ड 02 टीआई माॅल, वार्ड 05 प्रियदर्शनी स्कूल लक्ष्मी नगर, वार्ड 70 सियान सदन मिलन चैक हुडको, वार्ड 68 भिलाई नगर समाजम स्कूल सेक्टर 08, वार्ड 14 इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय जवाहर नगर, वार्ड 13 रामजानकी मंदिर भवन राम नगर, वार्ड 16 शिशु मंदिर कैलाश नगर, वार्ड 18 चैता मैदान प्रेम नगर, वार्ड 19 छत्तीसगढ़ सदन शास्त्री नगर, वार्ड 26 शासकीय हाई स्कूल हाउसिंग बोर्ड, वार्ड 15 दशहरा मैदान शासकीय स्कूल शांतिनगर, वार्ड 27 दुर्गा पंडाल घासीदास नगर, वार्ड 23 सर्कुलर मार्केट प्रायमरी स्कूल राधाकृष्ण होटल के सामने, वार्ड 21 शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जेपी नगर केम्प 01, वार्ड 25 जनता स्कूल केम्प 02, वार्ड 23 शासकीय हाई स्कूल केम्प 02 पानी टंकी के पास, वार्ड 49 बीएसपी मिडिल स्कूल इंग्लिश मिडियम सेक्टर 01 एवेन्यू बी, वार्ड 28 मंगल बाजार छावनी, वार्ड 32 पं. जवाहर लाल नेहरू माध्यमिक शाला खुर्सीपार, वार्ड 33 भिलाई इस्पात विकास विद्यालय, वार्ड 28 छावनी में मोबाइल टीम, वार्ड 35 शासकीय स्कूल गुरूद्वारा के पास, वार्ड 38 पाॅवर हाउस बस स्टैण्ड, वार्ड 34 सांस्कृतिक भवन अंडा चैक खुर्सीपार, वार्ड 68 हाईस्कूल सेक्टर 09, वार्ड 52 बीएसपी सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर 04, वार्ड 66 काली बाड़ी मंदिर सेक्टर 06, वार्ड 53 डोमशेड सेक्टर 05, वार्ड 66 एसएससीएल काॅलोनी दुर्गा पंडाल सेक्टर 06, वार्ड 65 शासकीय स्कूल स्ट्रीट 05 सेक्टर 07, वार्ड 65 हनुमान मंदिर के पास स्ट्रीट 18 सेक्टर 07, वार्ड 64 बीएसपी स्कूल स्ट्रीट 28 सेक्टर 10 में टीकाकरण होगा।

Check Also

GATI के रूप में आर्थिक विकास का बजट है छत्तीसगढ़ का बजट

द सीजी न्यूज भिलाई सीए ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष सीए मिनेश जैन ने छत्तीसगढ़ राज्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *