द सीजी न्यूज डॉट कॉम
भिलाई -दुर्गं/ वैक्सीन उपलब्ध न होने के कारण दुर्ग और भिलाई के सभी वैक्सिनेशन सेंटर 10 अगस्त को भी बंद रहेंगे। दुर्ग नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने बताया कि वैक्सीन उपलब्ध न होने के कारण मंगलवार को भी दुर्ग निगम क्षेत्र के अंतर्गत सभी टीकाकरण केंद्र बंद रहेंगे। वैक्सीन उपलब्ध होते ही इसकी जानकारी सोशल मीडिया व समाचार माध्यम से दी जाएगी। इसी तरह भिलाई शहर में भी टीके उपलब्ध न होने के कारण सभी वैक्सिनेशन सेंटर बंद रहेंगे।