कलेक्टर से फोन पर किसानों को हुए नुकसान की जानकारी ली
सीजी न्यूज डॉट कॉम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान का सर्वे कराने कहा है। एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने प्राकृतिक आपदा के कारण फसल की क्षति 33 प्रतिशत से ज्यादा होने पर राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 में निहित प्रावधान के अनुसार प्रभावित किसानों को आर्थिक अनुदान सहायता देने के निर्देश दिए हैं।
राज्य के कई स्थानों में पिछले दिनों बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल को नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टरों को तत्काल प्रभावित इलाकों में सर्वे रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। राजस्व विभाग ने फसल क्षति की जानकारी निर्धारित परिपत्र में एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को पत्र भेज दिया है। पत्र में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसल क्षति व अनुदान सहायता की जानकारी राजस्व विभाग को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कलेक्टर से दूरभाष पर की चर्चा
बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से बलरामपुर जिले के रामचन्द्रपुर और बलरामपुर विकासखण्ड में किसानों की फसल और सब्जियों को काफी नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर संजीव झा से फोन पर बात की और फसलों को हुए नुकसान का सर्वे कर किसानों को उचित मुआवजा देने के निर्देश दिए।