- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिका का सेवा अनमोल है – विधायक ललित चंद्राकर
- अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को सम्मानित किया
द सीजी न्यूज
दुर्ग के विवेकानंद सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सम्मान दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने क। कार्यक्रम में विशेष अतिथि जिला परियोजना अधिकारी अजय शर्मा उपस्थित रहे। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के उत्कृष्ट योगदान की सराहना की गई। उन सभी नारी शक्ति को सम्मानित किया गया, जिन्होंने समाज में बच्चों के पोषण और विकास में अहम भूमिका निभाई है। उनके समर्पण और मेहनत को देखते हुए यह आयोजन विशेष रूप से आयोजित किया गया।
इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं द्वारा लगाई गई पोषण निवारण संबंधित प्रदर्शनी का निरीक्षण भी अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा अनमोल है जो बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करते हैं और साथ ही बच्चों को सुपोषित भोजन कराकर कुपोषण से दूर रखते हैं और गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार प्रदान कर उनका संपूर्ण देखभाल करने का काम निस्वार्थ भाव से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता करते हैं।
दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के कार्यों की जितनी तारीफ की जाए, वह बहुत कम है। बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ गर्भवती मां के संपूर्ण देखभाल का जिम्मा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका उठाते हैं। टीकाकरण, बच्चों का वजन त्यौहार सहित कई कार्य निस्वार्थ भाव से करते हैं।
इस अवसर पर पार्वती मिंज, कु.चित्रलेखा सिन्हा, महिला बाल विकास अधिकारी उषा झा, ममता साहू व बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित रहे।