- नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने आश्वस्त किया – दुर्ग के विकास के लिए फंड की कमी नहीं होने दी जाएगी, शीघ्र जारी होगी राशि
द सीजी न्यूज
महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज राजधानी रायपुर में नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव से सौजन्य भेंट की। इस दौरान महापौर ने नगरीय प्रशासन मंत्री से दुर्ग शहर के विकास को लेकर विस्तार से चर्चा की। महापौर धीरज बाकलीवाल ने महापौर निधि और पार्षद निधि की राशि शीघ्र जारी करने का अनुरोध भी नगरीय प्रशासन मंत्री से किया। साव ने महापौर को आश्वस्त करते हुए कहा कि महापौर निधि और पार्षद निधि की राशि शीघ्र जारी की जाएगी।
इस दौरान महापौर के साथ एमआईसी मेंबर भोला महोबिया और संजय कोहले भी मौजूद रहे। नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव से महापौर ने चर्चा के दौरान शहर में चल रहे विस्तार कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने शहर विकास के लिए राज्य शासन द्वारा जारी की गई राशि के लिए आभार भी जताया। बाकलीवाल ने महापौर निधि, पार्षद निधि व अन्य मदों से विकास कार्य कराने राशि जल्द से जल्द जारी करने की मांग भी की। नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने महापौर को आश्वस्त करते हुए कहा कि दुर्ग शहर के विकास कार्यों के लिए राशि की कमी नहीं होने दी जाएगी। महापौर निधि और पार्षद निधि की राशि शीघ्र जारी कर दी जाएगी।