द सीजी न्यूज
साय सरकार भले ही नक्सल उन्मूलन अभियान को लेकर बड़े बड़े दावे कर रही हो, लेकिन हाल की घटना ने इन दावों की हवा निकाल दी है। बीजापुर जिले में 24 घंटे के भीतर दो पूर्व सरपंचों की हत्या को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साय सरकार पर हमला बोला है। भूपेश ने कहा कि नक्सलियों के हौसले अभी टूटे नहीं हैं।
बता दें कि सीएम विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा लगातार दावे कर रहे हैं कि सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई से नक्सलियों के हौसले कमजोर हो रहे हैं। ऐसे में भूपेश बघेल के ताजे बयान से साय और शर्मा के दावों की पोल खुल रही है। भूपेश ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उन पर आरोप लगाने वाले भाजपा नेताओं को बताना चाहिए कि उनके साथी सुरक्षित क्यों नहीं हैं?
गौरतलब है कि दोनों पूर्व सरपंच भाजपा से जुड़े थे। दोनों की हत्या कर दी गई। भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान भाजपा नेताओं की हत्या होने पर राज्य भर के तमाम भाजपा नेता कांग्रेस पर भाजपा नेताओं की हत्या कराने के आरोप लगाते रहे। अब इस मामले को लेकर भूपेश बघेल ने पलटवार कर दिया है। उन्होंने सवाल किया है कि साय सरकार के कार्यकाल में भाजपा नेता सुरक्षित क्यों नहीं है।