द सीजी न्यूज
दुर्ग। नगर निगम चुनाव के लिये कांग्रेस की सूची घोषित होते ही बगावत के सुर तेज हो गए। टिकट वितरण से असंतुष्ट कांग्रेस नेत्री प्रीति साहू ने वार्ड नंबर 34 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया। उन्होंने कहा कि वे अब निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेगी।
कांग्रेस के चुनावी पैनल में वार्ड 34 से प्रीति साहू प्रबल दावेदार थी। लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में प्रीति साहू ने काफी मेहनत की थी। टिकट कटने के कारण प्रीति साहू ने निर्दलीय चुनाव लडऩे का फैसला किया। प्रीति साहू ने दावा किया है कि उनकी जीत निश्चित है।