Breaking News

तिरगा ग्राम सरपंच पद के लिये मुकेश बेलचंदन ने किया नामांकन दाखिल

  • समर्थकों में भारी उत्साह : तिलक लगाकर जीत की बधाई दी 

द सीजी न्यूज

दुर्ग। पूर्व में जिला पंचायत सदस्य व सभापति का दायित्व निभा चुके मुकेश बेलचंदन इस बार आज तिरगा ग्नाम पंचायत से सरपंच पद के लिये नामांकन दाखिल कर दिया।  मुकेश भारतीय जनता पार्टी  युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पद पर अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हैं और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन के सुपुत्र हैं।

आज नामांकन दाखिल के अवसर पर मुख्य रूप से सरपंच पद मुकेश बेलचंदन, पंच प्रत्याशी वार्ड 1 कंचन बाई देशमुख, वार्ड 2 खेमीन देशमुख,  3 रेखा ठाकुर, 4 टिकेश्वर दिल्लीवार, 5 दिलेश्वरी देशमुख, वार्ड 6 डॉ शिव देशमुख, वार्ड 7  जानकी देशमुख, वार्ड 8 सुखीत धीवर, वार्ड 9 गोवर्धन धीवर, वार्ड 10 महेश बेलचंदन, 11 कुलेश्वरी ( कुसुम)  देशमुख,  12 सुखवंतीं देशमुख, 13 ममता बेलचंदन,  15 जगदीश यादव,  16 संतोष निषाद, 17 हठीयारीन ठाकुर, 18 अनीता बेलचंदन, 19 प्रतिभा देशमुख और जनपद सदस्य प्रत्याशी रेणु मोहन देशमुख सहित पूर्व सरपंच संत राम देशमुख, सेवा सहकारी समिति के प्राधिकृत अध्यक्ष देव सिंह ठाकुर, पूर्व पार्षद, पूर्व जनपद सदस्य भूपेंद्र बेलचंदन, खिलानंद बेलचंदन,  शाला समिति के अध्यक्ष युवराज देशमुख, विधायक प्रतिनिधि एमन देशमुख, घनश्याम सिंह देशमुख  लक्ष्मण ठाकुर, लाल सिंग दिल्लीवार, निर्भय बेलचंदन, कोमल देशमुख, महेंद्र देशमुख,  पुनीत यादव, ठग्गू यादव, केजऊ निषाद, नम्मू बेलचंदन, महेश्वर देशमुख, नरेंदु ठाकुर, महेश्वर देशमुख, मदन देशमुख, नारायण देशमुख, रघुनाथ देशमुख , डीहार देशमुख, ऋषि तिवारी, उमेश देशमुख ,चिमन देशमुख, विनय ठाकुर, नंद कुमार देशमुख, भूपेंद्र देशमुख, मोरध्वज देशमुख, ताम्रध्वज देशमुख, समारु धीवर, रणवीर बेलचंदन, संतोष बेलचंदन,  राहुल यादव, रमेश यादव, होलकर निषाद, दयालु निषाद, डब्बू बेलचंदन, मनीष बेलचंदन, केशव देशमुख, राजेंद्र ठाकुर, धनेश यादव, गंगा राम धीवर, कीर्ति देशमुख, कमलनारायण देशमुख, धनसायं ठाकुर,सहित समस्त तिरगा ग्रामवासी शामिल हुए।

Check Also

छत्तीसगढ़ में कृषि के साथ-साथ उद्योगों के विकास के लिए है अनुकूल वातावरण : कैरियर निर्माण में अपनी क्षमता का बेहतर उपयोग करें युवा – मुख्यमंत्री

आईआईएम में दंतेवाड़ा के 50 युवा उद्यमी ले रहे हैं प्रशिक्षण मुख्यमंत्री ने मुलाकात के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *