Breaking News

लीनेस क्लब की पहल : धूमधाम से विदा हुई गरीब की बेटी

द सीजी न्यूज

भिलाई। लीनेस क्लब भिलाई की पहल से एक गरीब परिवार की बेटी की विदाई धूमधाम से हुई। प्रयास मूक बधिर शाला में सेवारत आया ने लीनेस क्लब की सदस्यों की इस पहल के लिए आभार जताया है। दरअसल, इस आया की बेटी के विवाह में आर्थिक परेशानियां सामने आ रही थीं। इस आया ने लीनेस क्लब की अध्यक्ष रीटा कुखरानिया और सचिव माला पोपली और कोषाध्यक्ष  राजश्री से संपर्क किया।

इसके बाद लीनेस क्लब की सदस्यों ने आपसी सहयोग कर इस बेटी के विवाह में यथासंभव उपहार व अन्य तरीके से मदद की। लीनेस क्लब की सदस्यों ने इस गरीब परिवार की बेटी के शानदार तरीके से विवाह संपन्न होने पर संतोष जताया है।

क्लब की ओर से मंजू सुराना, जया त्रिवेदी, करुणा बंसल, सुषमा गुप्ता, अन्नू विनायक, स्नेह गुप्ता, मंजू तिवारी, विभा भूटानी, ममता मुंदडा, सुषमा उपाध्याय, नीता गुप्ता, कल्पना श्रीवास्तव, अर्चना मिश्रा,  लता मंत्री , संगीता अग्रवाल, शालिनी सोनी, नूतन गंधोक, अनु विनायक, प्रिया रस्तोगी, नीलू सिंघल, जया त्रिवेदी,  उज्ज्वला सिंघल, अरुणा लिंगला, मनीषा सिन्हा, मधु परती, सीमा यादव, लक्ष्मी, तृप्ता कौर कैम्बो, संगीता अग्रवाल, उषा अग्रवाल, उमा गुप्ता अमित सारस्वत,गीता मिश्रा,पूनम आहूजा और शक्ति  धरनि ने इस पुनीत कार्य में अपना विशिष्ट योगदान दिया

 

Check Also

शुकराना समिति ने दान किया वाटर कूलर

द सीजी न्यूज भिलाई। शुकराना महिला सेवा समिति ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्णा नगर सुपेला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *