
दुर्ग। जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने बयान जारी करते हुए राज्य बजट को छत्तीसगढ़ के विकास, उन्नति और प्रगति का बजट बताया है। वर्मा ने कहा कि यह बजट प्रदेश की जनभावनाओं से प्रेरित हैं। पिछला बजट GYAN – गरीब, युवा, अन्नादाता और नारी पर केंद्रित था और यह बजट GATI पर केंद्रित हैं। G – गुड गर्वनेन्स, A – एक्सेलटेरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, T – टेक्नॉलोजी I – इंडस्ट्रियल ग्रोथ पर केंद्रित हैं। इस बजट में समावेशी विकास परिलक्षित हैं।
जितेंद्र वर्मा ने कहा कि वित्त मंत्री ने बजट में 20 मैदानी कार्यालयों को आदर्श उप पंजीयक कार्यालय बनाने के लिए 10 करोड़ का प्रावधान, मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप योजना के शुभारंभ के लिए 10 करोड़ का प्रावधान, अटल मॉर्निंटरिंग पोर्टल के शुभारंभ के लिए 10 करोड़ का प्रावधान, उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोक सेवकों को सीएम एक्सलेंस अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री रिंग रोड योजना के लिए 100 करोड़ का प्रावधान, राजस्व विवादों को रोकने के लिए हक त्याग व बंटवारा में लगने वाले लाखों रुपए के शुल्क को मात्र 500 रुपए करने का प्रावधान, रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल सर्वे के लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान, पेयजल व्यवस्था के लिये जल जीवन मिशन योजना कुल प्रावधान ₹4,500 करोड़, मुख्यमंत्री मोबाईल टॉवर योजना, राजनांदगांव, जगदलपुर, कोण्डागांव, बालोद, महासमुन्द व बिलासपुर में बनाने का प्रावधान किया है।
जिला उद्योग कार्यालय भवन, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के लिए 46 करोड़ रुपये का प्रावधान, Home Stay Policy लागू कर पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु 5 करोड़ का बजट, युवाओं के सपनों को पंख देने के लिये नवा रायपुर अटल नगर में ₹50 करोड़ की लागत से NIFT की स्थापना, अनुसूचित जनजातियों के पूजा स्थलों के “अखरा विकास” के लिये 2.5 करोड़ का प्रावधान, हरिद्वार, पुरी, द्वारिका, श्रवणबेलगोला, सारनाथ, शबरीमाला, वैष्णोदेवी, स्वर्णमंदिर इत्यादि धार्मिक स्थानों की यात्रा के लिए तीर्थ यात्रा योजना के लिए 15 करोड़ का प्रावधान किया गया हैं।
जितेंद्र ने बजट का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की रजत जयंती वर्ष एवं अटल निर्माण वर्ष का यह बजट विकसित छत्तीसगढ़ की परिसंकल्पना को साकार करने वाला, प्रदेश की प्रगति का बजट हैं। बजट से आज प्रदेश का हर वर्ग उत्साहित हैं। यह बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला है। यह प्रदेश को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला है। यह बजट विकसित भारत के सपना को साकार करने वाला बजट हैं। वर्मा ने इस विकासोन्मुख बजट के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी, मंत्रिमंडल के सभी सदस्य और विधायको के प्रति आभार व धन्यवाद व्यक्त किया है।