प्रशासन व जनता के बीच तालमेल से सफल हो रहा लॉकडाउन
द सीजी न्यूज
दुर्ग के विधायक अरुण वोरा ने कहा है कि लॉकडाउन के आठवें दिन जनता और शासन-प्रशासन के सामूहिक प्रयत्नों से काफी बेहतर नतीजे आ रहे हैं। सामूहिक समन्वय का यह सकारात्मक परिणाम है कि अब तक कोरोना ने शहर में अपने पैर नहीं पसारे हैं। वोरा ने कहा कि जिला प्रशासन और आम जनता के बीच बेहतर तालमेल से लॉकडाउन को पूरी तरह सफल बनाया जाएगा। इससे वायरस की रोकथाम प्रभावी तरीके से हो पाएगी।
वोरा ने कहा कि जिस तरह आम जनता ने अपने घर में ही रहकर अपनी जिम्मेदारी निभाई है, उसी तरह साफ सफाई, सेनेटाइजिंग व खाद्य सामग्री और जरूरी सामान की सप्लाई के लिए शासन पूरी तरह संकल्पित है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 14 अप्रैल तक सभी लोग अपने घरों पर ही रहें।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के ऐतिहासिक निर्णयों से पूरे राज्य में अंत्योदय, प्राथमिकता व निराश्रित कार्ड धारियों को दो माह का राशन मुफ्त दिया जा रहा है। इस खतरनाक महामारी की रोकथाम और आम लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने हर वर्ग को इस भयंकर संकट के दौर में राहत देने का काम किया है।
वोरा से कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त रहने के कारण शहर में किसी भी चीज की कमी नहीं है। राज्य सरकार और जिला प्रशासन अंतिम व्यक्ति की चिंता करने तत्परता से जुटे हैं। दुर्ग शहर में साईं प्रसादालय व अक्षय पात्र के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा गरीबों और जरूरतमंदों के लिए खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है।