- वित्त मंत्री चौधरी की पहल से जिले के युवाओं को मिलेगा अभूतपूर्व कैरियर मार्गदर्शन
- रायगढ़ में 21 और पुसौर में 22 नबम्बर को भव्य कैरियर गाइडेंस महोत्सव
द सीजी न्यूज

रायपुर। प्रदेश के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य और बेहतर कैरियर निर्माण की दिशा में राज्य शासन द्वारा लगातार प्रभावी पहल की जा रही हैं। देश के ख्यातिप्राप्त मोटिवेशनल स्पीकर व कैरियर गुरु आनंद कुमार जिले के हजारों विद्यार्थियों और युवाओं से रूबरू होंगे। यह आयोजन प्रदेश के वित्तमंत्री रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी के विशेष पहल से आयोजित किया जा रहा है। विशाल कैरियर गाइडेंस सेशन 21 नंवबर को रायगढ़ के रामलीला मैदान में और 22 नंवबर को पुसौर के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में होने जा रहा है। आयोजन स्थल पर प्रवेश पूर्ण निःशुल्क है।
21 नंवबर को रायगढ के रामलीला मैदान में विशाल कैरियर गाइडेंस सेशन
देश के ख्यातिप्राप्त मोटिवेशनल स्पीकर व कैरियर गुरु आनंद कुमार 21 नवंबर को रायगढ़ के रामलीला मैदान में दोपहर 3.30 बजे से रात्रि तक जिले के युवाओं को कैरियर गाइडेंस देंगे। कार्यक्रम में रायगढ़, लैलूंगा, धरमजयगढ़, तमनार और घरघोड़ा क्षेत्र के 93 हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों व 17 महाविद्यालयों के लगभग 10 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवा शामिल होंगे। युवा अपने प्रश्न पूछ सकेंगे, कैरियर से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव ले सकेंगे और जीवन को सकारात्मक दिशा देने वाले उनके अनुभवों से नई ऊर्जा प्राप्त करेंगे।
22 नवंबर को पुसौर के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में कैरियर युवा महासम्मेलन
22 नवंबर शनिवार को सुबह 8 बजे से विकासखंड मुख्यालय पुसौर के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में क्षेत्र के हजारों युवाओं का अभिनव कैरियर मार्गदर्शन सत्र आयोजन होगा। पुसौर और खरसिया विकासखंड के 40 स्कूलों और 3 महाविद्यालयों के विद्यार्थी व बड़ी संख्या में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा इसमें सम्मिलित होंगे। आयोजन में जिले के प्रतिभाशाली युवा-युवतियाँ देश के मोटिवेशनल आइकॉन आनंद कुमार से सीधे संवाद कर सकेंगे। आयोजन स्थल पर प्रतियोगी परीक्षाओं, कैरियर चयन और समसामयिक विषयों पर आधारित एक क्विज प्रतियोगिता भी कराई जाएगी, जिसमें छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे।
कार्यक्रम की विशेषताएँ
पंजीकृत विद्यार्थियों के लिए पूर्णतः प्रवेश निःशुल्क, अध्ययन योजना, अभ्यास तकनीक और परीक्षा रणनीति पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन, इंटरएक्टिव प्रश्नोत्तर एवं संशय समाधान सत्र, विज्ञान, वाणिज्य, कला आदि सभी क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों की पहचान करना, सिर्फ ट्रेंड नहीं, बल्कि योग्यता आधारित करियर चयन पर फोकस किया जाएगा।
THE CG NEWS | Online hindi news in chhattisgarh Online hindi news portal