द सीजी न्यूज
भिलाई नगर। वैशाली नगर विधानसभा अंतर्गत जामुल थाना क्षेत्र के गोकुलधाम से बरामद लावारिस बच्ची जिला अस्पताल दुर्ग में एडमिट है। विधायक रिकेश सेन ने दुर्ग चिकित्सालय में बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के बाद मुख्यमंत्री और कलेक्टर से चर्चा की है। सेन ने बताया कि लावारिस बच्ची को गोद लेने के इच्छुक दम्पत्ति कलेक्टर दुर्ग को आवेदन दे सकते हैं।
रिकेश ने कहा कि मुख्यमंत्री से बच्ची के संबंध में चर्चा हुई है। अगर उसे गोद लेने के लिए आवेदन नहीं मिलते हैं तो उसके लालन-पालन की सम्पूर्ण जवाबदेही राज्य सरकार उठाएगी। फिलहाल पुलिस प्रशासन बच्ची के माता-पिता के संबंध में पतासाजी कर रहा है। बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है और मेडिकल टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है।
उन्होंने कहा कि यह पता लगाना पुलिस की प्राथमिकता है कि बच्ची किसकी है और किस परिस्थिति में उसे यहां छोड़ा गया। पुलिस आगे की जांच और कार्रवाई कर रही है।
गौरतलब है कि अयोध्या नगर के एक खंडहर की सीढ़ियों पर बच्ची को ठंड से कांपती हालत में देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। बच्ची कंबल में लिपटी थी। स्थानीय लोगों ने बच्ची की हालत देख डायल 112 को सूचना दी। पुलिस टीम सुबह करीब 7 बजे मौके पर पहुंची और बच्ची को तुरंत दुर्ग जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि उसकी मेडिकल जांच की जा रही है और हालत स्थिर है।
THE CG NEWS | Online hindi news in chhattisgarh Online hindi news portal
