Breaking News

गरीबों को भोजन और राशन देने पार्षद निधि से फंड की व्यवस्था होगी , एमआईसी की बैठक में फैसला

 

  • दुर्ग नगर निगम की बैठक में फैसले के बाद प्रस्ताव को मंजूरी देने शासन को भेजा पत्र 

द सीजी न्यूज

मेयर इन काउंसिल की बैठक में गरीबों और बेसहारा वर्ग के लिए भोजन की व्यवस्था करने पार्षद निधि की राशि का उपयोग करने का फैसला किया गयाहै। दुर्ग नगर निगम की मेयर इन काउंसिल की बैठक में तय किया गया कि लाॅकडाउन के दौरान शहर के गरीबों को भोजन और सूखा राशन के साथ जरूरी आवश्यक सामग्री की व्यवस्था करने पार्षद निधि से सामग्री की खरीदी की जाएगी।

महापौर धीरज बाकलीवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में शहर विधायक अरुण वोरा, सभापति राजेश यादव, निगम कमिश्नर इंद्रजीत बर्मन सहित सभी एमआईसी मेंबर मौजूद थे। बैठक में महापौर ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण गरीब वर्ग के लोग भोजन और राशन, अनाज जैसी व्यवस्था के लिए परेशान हैं। खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए पार्षद निधि का उपयोग किया जाएगा।

बैठक में इस आशय का संकल्प पारित होने के तत्काल बाद शासन को इस संबंध में अवगत कराते हुए अनुशंसा मांगी गई है। बैठक में विधायक अरुण वोरा ने विधायक निधि से 5 लाख रुपए और महापौर धीरज बाकलीवाल ने महापौर निधि से 2 लाख रुपए देने की घोषणा की है।

बैठक में वित्त प्रभारी दीपक साहू, अब्दुल गनी, संजय कोहले, ऋषभ जैन, भोला महोबिया, हमीद खोखर, मनदीप सिंह भाटिया, शंकर सिंह ठाकुर, सत्यवती वर्मा, जमुना साहू, अनूप चंदानियाॅ, निगम के  कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, राजेश पाण्डेय, सचिव शरद रत्नाकर सहित अन्य अफसर उपस्थित थे।

कोरोना रिलीफ फंड में दानदाताओं ने जमा किए 16 लाख

नगर निगम ने कोरोना रिलीफ फंड बनाया है जिसमें दानदाताओं ने अब तक 16 लाख रुपए का दान किया है। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने शहर के सभी दानदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि नगर निगम दुर्ग ने कोरोना रिलीफ फंड का अकाउंट खोला है, जिसका खाता क्रमांक 0525104000426046 है। दान दाता इस नंबर पर सहयोग राशि जमा कर गरीबों को सहायता दे सकते हैं।

Check Also

GATI के रूप में आर्थिक विकास का बजट है छत्तीसगढ़ का बजट

द सीजी न्यूज भिलाई सीए ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष सीए मिनेश जैन ने छत्तीसगढ़ राज्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *