- मुख्यमंत्री ने बुधवार को कलेक्टर कांफ्रेंस में सेक्टर 9 हास्पिटल को देश का प्रतिष्ठित अस्पताल बनाने दिए थे निर्देश
- अत्याधुनिक मेडिकल सेवाएं उपलब्ध कराने अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा
- प्रस्ताव आने के बाद शासन से सहमति मिलने पर होगा एमओयू
द सीजी न्यूज
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग जिले के नागरिकों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने कल कलेक्टर कांफ्रेंस में बड़ा निर्णय लेते हुए जिला प्रशासन को सेक्टर 9 हाॅस्पिटल प्रबंधन के साथ मिलकर बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। सीएम के निर्देश के बाद आज सुबह कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे सेक्टर 9 हाॅस्पिटल पहुंचे। उन्होंने प्रबंधन के साथ बैठक में विस्तार से चर्चा की। तय किया गया कि सेक्टर 9 हाॅस्पिटल इस संबंध में प्लान बनाकर देगा। अस्पताल प्रबंधन के प्लान और प्रस्ताव को राज्य शासन के पास भेजा जाएगा। इसके बाद प्रभावी तरीके से प्लान का क्रियान्वयन किया जाएगा।
कलेक्टर ने बताया कि सेक्टर 9 हाॅस्पिटल में अधोसंरचना पर्याप्त है। इसे अपडेट किया जा सकता है। राज्य शासन की कई योजनाओं का लाभ लेकर जिले के नागरिकों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा सकती हैं। बैठक में सेक्टर 9 हाॅस्पिटल प्रबंधन ने वर्तमान स्थिति, मानव संसाधन और अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के अलावा प्रशिक्षित स्टाफ, अधोसंरचना की जानकारी दी। कलेक्टर ने कहा कि सेक्टर 9 हाॅस्पिटल देश का प्रतिष्ठित संस्थान है। इसकी स्थिति निरंतर बेहतर करने और देश का शीर्ष मेडिकल संस्थान बनाने की दिशा में मिलकर काम करना है। इससे दुर्ग जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बेहतरीन होगी।
कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सेक्टर 9 हाॅस्पिटल को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। मैनपावर, विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के तरीके अपनाने की दिशा में कार्य किए जाएंगे। सेक्टर 9 हाॅस्पिटल के डायरेक्टर डाॅ. संजीव इस्सर ने उपलब्ध अधोसंरचना की जानकारी दी। बीएसपी के ईडी दुबे और दुर्ग जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गंभीर सिंह ठाकुर भी उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि सेक्टर 9 हाॅस्पिटल में 800 बेड की सुविधा है। सेक्टर 9 हास्पिटल में प्रभावी इंफ्रास्ट्रक्चर पहले ही मौजूद है। यहां पर कुछ अतिरिक्त कदम उठाकर बेहतरीन स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जा सकता है। इसका लाभ सेल के एम्प्लायी के साथ दुर्ग के नागरिकों को भी मिलेगा।