Breaking News

दुर्ग-पाटन ब्लाक के 175 ग्रांम पंचायतों में एक साल तक फ्री इंटरनेट सुविधा, अब धमधा ब्लाक के गांव भी बनेंगे डिजिटल विलेज

 


द सीजी न्यूज

डिजिटल इंडिया का सपना साकार करने भारत नेट परियोजना के अंतर्गत दुर्ग जिले में सभी ग्राम पंचायतों को डिजिटल विलेज बनाने काकाम जोरशोर से चल रहा है। अब गांव के लोगों को आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, भूमि की नकल, छात्रवृत्ति फार्म, जाति प्रमाण पत्र सहित 36 सेवाओं का लाभ गांव में ही मिलने लगेगा। गांवों को इंटनेट की सुविधा से जोड़ा जा रहा है। यह सुविधा विकसित होने के बाद ग्राम पंचायत भवनों में वीडियो कांफ्रेसिंग हो सकेगी। ग्राम पंचायत भवन के अलावा स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्र, राजस्व कार्यालय में यह सुविधा रहेगी। सीएससी जिला समन्वयक अवधेश साहू ने बताया कि फेस-1 का काम पूरा हो चूका है जिसमें दुर्ग व पाटन ब्लाक के 175 ग्राम पंचायतों में  इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। फेस 2 में धमधा ब्लाक में कनेक्शन का काम चल रहा है। यह काम शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा
एक वर्ष तक नि:शुल्क सुविधा
बीएसएनएल द्वारा एक साल तक सभी ग्राम पंचायतों में फ्री इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी। एक वर्ष बाद 10 रुपए से 999 रुपए तक की रेंटल स्कीम लागू होगी, जिसमें 10 एमबीपीएस हाईस्पीड नेट की सुविधा मिलेगी। इसका भूगतान ग्राम पंचायतों को करना होगा। दुर्ग ब्लाक समन्वयक लक्ष्मण शर्मा ने बताया कि 8 हॉटस्पाट बनाए जाएंगे।
ऑनलाइन काम शुरू  
रानीतराई में थाना, स्वास्थ्य केन्द्र, पंचायत भवन, स्कूल सहित सभी जगहों पर इंटरनेट सुविधा शुरू कर दी गई है। थाने में शिकायतों को ऑनलाईन दर्ज किया जा रहा है। जनपद व तहसील कार्यालय द्वारा ग्राम पंचायत से संबंधित चाही गई जानकारी  हम ऑनलाई भेज रहे है। पूरे ग्राम पंचायत में यह सुविधा सूचारू नहीं है पर शासकीय कार्यालयों में नेट कनेक्शन अच्छा काम कर रहा है। यह सुविधा एक वर्ष के लिए फ्री है। सरपंच नीरज जैन ने बताया कि जनपद व तहसील कार्यालय द्वारा ग्राम पंचायत से संबंधित चाही गई जानकारी हम ऑनलाइन भेज रहे हैं। पूरे ग्राम पंचायत में यह सुविधा सूचारू रूप से शुरू नहीं हुई है, पर शासकीय कार्यालयों में नेटवर्क अच्छा है। यह सुविधा एक वर्ष के लिए फ्री है।

Check Also

GATI के रूप में आर्थिक विकास का बजट है छत्तीसगढ़ का बजट

द सीजी न्यूज भिलाई सीए ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष सीए मिनेश जैन ने छत्तीसगढ़ राज्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *