द सीजी न्यूज
दुर्ग शहर में बोरसी वार्ड 51 के आगे धनोरा रोड पर कदम प्लाजा के पास 11 एकड़ भूमि में अवैध प्लाटिंग पर आज नगर निगम का बुलडोजर चला। यहां अवैध प्लाटिंग करने बाउंड्रीवाल सहित रोड निर्माण जैसे कार्य कराए गए थे। इसकी रिपोर्ट मिलने पर निगम कमिश्नर इंद्रजीत बर्मन के आदेश पर कॉलोनी के लिए बनाए गए मार्ग संरचना और बाउण्ड्रीवाल को तोड़ दिया गया।
निगम अफसरों ने बताया कि कदम प्लाजा के पास पदम जैन, अंतर सिंह सूरी, मनिंदर कौर सूरी, त्रिपत कौर सूरी, इंदरजीत सिंह सूरी, अमरजीत सिंह सूरी, सुरजीत कौर सूरी द्वारा करीब 11 एकड़ भूमि पर मार्ग संरचना का निर्माण किया गया था। बाउण्ड्रीवाल से घेरकर यहां अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। संबंधितों को नगर निगम कार्यालय से नोटिस जारी किया गया, लेकिन नोटिस का जवाब नहीं दिया गया।
जवाब न मिलने पर निगम अफसरों ने जिला प्रशासन और पुलिस बल के साथ अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान स्थल पर रखी भवन सामग्री को जप्त कर लिया गया। कार्यवाही के दौरान निगम कमिश्नर इंद्रजीत बर्मन, तहसीलदार सत्येन्द्र शुक्ला, प्रभारी भवन अधिकारी गिरीश दीवान, सबइंजीनियर आरके पालिया, विनोद मांझी, अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा मौजूद थे।