द सीजी न्यूज
भिलाई चरौदा। जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष व महापौर निर्मल कोसरे के नेतृत्व में अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस भरोसा यात्रा निकाली गई। भिलाई 3, डबरापारा सिरसा गेट चौक, बस स्टैंड चरौदा, दादर, नंदौरी, लिमतरा मुरमुंदा अहिवारा अहेरी से जामुल रावण भाटा में सभा के साथ भरोसा यात्रा का समापन किया गया।
निर्मल कोसरे के नेतृत्व में निकाली गई भरोसा यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी व नागरिक मौजूद रहे। बाईक रैली के रूप में निकाली गई भरोसा यात्रा का पूरे रूट में लोगों ने उत्साह से स्वागत किया। सीधे सरल स्वभाव के निर्मल कोसरे क्षेत्र में काफी लोकप्रिय जनप्रतिनिधि माने जाते हैं। भरोसा यात्रा के समापन अवसर पर आम जनता ने कोसरे के उद्बोधन को सुना। कोसरे ने भूपेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि राज्य के विकास के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से पूरे प्रदेश के हर वर्ग के कल्याण के लिए कदम उठाए हैं। छत्तीसगढ़ की जनता भूपेश सरकार पर भरोसा जताते हुए दोबारा सत्ता सौंपने को तत्पर है।
THE CG NEWS | Online hindi news in chhattisgarh Online hindi news portal


