द सीजी न्यूज डॉट कॉम
हजरत इमाम हुसैन और उनके साथ 72 शहीदों की याद में युवा मुस्लिम संगठन दुर्ग द्वारा जिला हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में आज रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में संगठन के सदस्यों ने रक्तदान किया। शिविर के दौरान 72 रक्तदाताओं की संख्या 72 हुई साथ सभी रक्तदान दाता को मुस्लिम युवा संगठन अध्यक्ष मो.शरीफ़ खान (पिंटू) ,,अय्यूब खान पुर्व अध्यक्ष लोक ने रक्तदान किया। इस दौरान अनीस चौहान, सैय्यद इशाक अली, प्रभारी डॉक्टर बी एल अग्रवाल, समाजसेवी राज आढ़तिया सहित जिला अस्पताल के नर्स स्टाफ के अलावा सोहैल कुरैशी, जुबेर खान, रफीक खान, अशरफ खान, सोहेल क़ुरैशी, जुबेर खोखर, आरिफ अशरफी, अरशद अशरफी, मीर क़ुरैशी, ओवैस राजा, फैज़ल खान, फै्ज़ान अशरफी, आरिफ अशरफी, सलमान खान, फरहान अली उपस्थित थे।