द सीजी न्यूज डॉट कॉम
आधुनिक भारत के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर 20 अगस्त को युवा कांग्रेस द्वारा रन फॉर राजीव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर प्रदेश युवक कांग्रेस के महासचिव संदीप वोरा के नेतृत्व में शहर युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सुबह 10 बजे पटेल चौक पर एकत्रित होंगे। सद्भावना और एकता का संदेश देते हुए युवा कांग्रेसी सामूहिक दौड़ में शामिल होंगे।
पटेल चौक से सामूहिक दौड़ लगाकर युवा कांग्रेसी गवलीपारा स्थित नवनिर्मित राजीव भवन में पहुंचेंगे। छत्तीसगढ़ वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष व वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गया पटेल व शहर कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष व शहर कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ जयंती समारोह में शामिल होगें।
युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संदीप वोरा ने कहा कि देश में कम्प्यूटर क्रांति की आधारशिला पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने रखी है। जिसके कारण युवाओं के भविष्य को एक नई दिशा मिली है। स्व. गांधी युवाओं के प्रेरणाश्रोत हैं। इसी तारतम्य में युवक कांग्रेस द्वारा रन फॉर राजीव का आयोजन किया जा रहा है। युवा नेता संदीप वोरा ने युवक कांग्रेस के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से निर्धारित समय से पहले पटेल चौक में उपस्थित होने की अपील की है।