द सीजी न्यूज डॉट कॉम
भिलाई। लायनेस क्लब भिलाई की नई कार्यकारिणी का मनोनयन कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए किया गया। इसके अतंर्गत लायनेस सीमा यादव को सत्र 21-22 के लिए लायनेस क्लब भिलाई की अध्यक्ष, लायनेस लता मंत्री को सचिव और लायनेस रीता कुकरानिया को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। सभी पदाधिकारियों का कार्यकाल एक जुलाई से शुरू होगा।
नवनियुक्त अध्यक्ष सीमा यादव ने मनोनयन पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लायनेस क्लब अपने ऊंचे मापदंडो की वजह से समाज में अलग पहचान रखता है। क्लब की ओर से भिलाई के जरूरतमंद बच्चों, बेसहारा वृद्धजनों, मरीजों, अस्पतालों, आसपास के गांवों में चिकित्सा व्यवस्था व नारी उत्थान के क्षेत्रों में समाजसेवा की पहल की गई है। सभी सदस्यों और पूर्व पदाधिकारियों ने आने वाले समय में और भी बेहतर ढंग से सेवा कार्य करने का संकल्प लिया है।