द सीजी न्यूज डॉट कॉम
दुर्ग पुलिस ने एक बैंक कर्मचारी को फर्जीवाडा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। फर्जी हस्ताक्षर कर मृतक के खाते से रकम निकालने के मामले में पुलिस ने एक बैंक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बैंक कर्मचारी ने मृतक के खाते से वर्ष 2007 से 2020 तक 37 लाख 18 हजार 600 रुपए की धोखाधड़ी की। दुर्ग सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी राजेश बागड़े ने बताया कि पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा गंजपारा दुर्ग में पदस्थ पोलीपोंगु कोडईया को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ने फर्जी हस्ताक्षर कर मृतक राम प्रसाद यादव के खाते से रकम निकाल लिया। 1 जून 2007 से 3 अप्रैल 2020 के बीच करीब 37 लाख 18 हजार 6 सौ रुपए मृतक के खाते से निकाले गए और कुछ पैसा अपने खाता में ट्रांसफर कर लिया। इस मामले में भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अशेष ज्योति चक्रवर्ती की रिपोर्ट पर थाना दुर्ग में विभिन्न धाराओं पर अपराध कायम किया गया है। इसकी जांच शुरू हो गई है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया है।