• बस्तर में वनोपजों के वेल्यू एडिशन में रोजगार की भरपूर संभावना : भूपेश बघेल

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि बस्तर में बहुमूल्य वनोपजों के वेल्यू एडिशन से रोजगार की भरपूर संभावना है। बस्तर की वनोपजों का वेल्यू एडिशन करने पर रोजगार के लिए बस्तर के युवाओं को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वनोपजों के वेल्यू एडिशन और उनके व्यापार के जरिए न सिर्फ बस्तर के युवाओं को बल्कि अन्य क्षेत्रों के लोगों को भी रोजगार और आय के बेहतर साधन उपलब्ध कराए जा सकते हैं।