Breaking News

भिलाई-चरोदा निगम के 40 वार्ड और उतई पंचायत के एक वार्ड में वोटर लिस्ट बनाने रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, नगर निगम भिलाई-3 चरोदा के 40 वार्डों और उतई नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक-5 (उपचुनाव) में निर्वाचन 2021 कराने के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व अपीलीय प्राधिकारी नियुक्त किये है।
भिलाई-चरोदा निगम और नगर पंचायत उतई के लिए क्रमशः रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पाटन और दुर्ग को नियुक्त किया गया है। सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी डीगेश्वर साहू, तहसीलदार पाटन, को भिलाई-3 चरोदा निगम के वार्ड क्रं. 1 से 20 तक और चंद्रशेखर मंडई नायब तहसीलदार, भिलाई-3 को भिलाई-3 चरोदा निगम के वार्ड 21 से 40 तक की जिम्मेदारी दी गई है। सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जयेन्द्र सिंह बघेल नायब तहसीलदार, दुर्ग को उतई के वार्ड क्र. 5 के लिए नियुक्त किये गए हैं। सभी क्षेत्रों के अपीलीय अधिकारी बी बी पंचभाई अपर कलेक्टर दुर्ग को नियुक्त किया गया है।

Check Also

शुकराना समिति ने दान किया वाटर कूलर

द सीजी न्यूज भिलाई। शुकराना महिला सेवा समिति ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्णा नगर सुपेला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *