
द सीजी न्यूज डॉट कॉम
स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन अरुण वोरा ने आज सीएम हाउस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। वोरा ने केबिनेट मंत्री का दर्जा दिये जाने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। इस दौरान वोरा ने मुख्यमंत्री को पिछले एक साल में कार्पोरेशन द्वारा किये गए कार्यों और उपलब्धियों का ब्यौरा भी दिया। वोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व और मार्गदर्शन में स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन ने नई ऊंचाइयों को स्पर्श किया है। दुर्ग शहर के विकास के लिए भी मुख्यमंत्री द्वारा भरपूर राशि उपलब्ध कराई गई है। वोरा ने इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।
वोरा ने कार्पोरेशन की गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि नए गोडाउन का निर्माण कर स्टोरेज केपेसिटी बढ़ाई जा रही है। अधिकारी-कर्मचारियों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए हैं। फूड टैस्टिंग लैब का निर्माण करने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। कई स्थानों पर गोडाउन निर्माण जारी है जिससे कार्पोरेशन की क्षमता में और वृद्धि होगी।
वोरा ने पिछले ढाई साल के कार्यकाल में प्रदेश का समग्र विकास करने के साथ ही हर वर्ग का ध्यान रखने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। प्रदेश के विकास के लिए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में दुर्ग के विधायक और स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन के रूप में वे भी अपनी सहभागिता निभाएंगे। वोरा ने दुर्ग शहर में 64 करोड़ की लागत से जीई रोड के उन्नयन और सौंदर्यीकरण के साथ ही ठगड़ा बांध पिकनिक स्पाट के लिए 14 करोड़ स्वीकृत करने और दुर्ग भिलाई के बीच बायो डायवर्सिटी पार्क निर्माण को मंजूरी देने पर भी मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
THE CG NEWS | Online hindi news in chhattisgarh Online hindi news portal