द सीजी न्यूज डॉट कॉम
तकिया पारा में सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने के फैसले पर वरिष्ठ पार्षद व दुर्ग नगर निगम के लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे, विधायक अरुण वोरा के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। इस संबंध में आज दुर्ग में डीएमएफ की बैठक में निर्णय लिया गया। बैठक में विधायक अरुण वोरा की मांग पर कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे ने भी सहमति जताई। इस प्रस्ताव पर प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने तकियापारा में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी।
गनी ने बताया कि मुस्लिम बहुल क्षेत्र तकियापारा में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की मांग की गई थी। यह मांग पूरी होने से मुस्लिम समाज के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी। उन्होंने यह मांग महापौर धीरज बाकलीवाल के सहयोग से विधायक अरुण वोरा और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने यह मांग उठाई। जिला प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने बैठक में इंग्लिश मीडियम खोलने की स्वीकृति दी है। इस प्रस्ताव को मंजूरी देने पर प्रसन्नता जताते हुए एमआईसी मेंबर अब्दुल गनी ने मुस्लिम समाज की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, विधायक अरुण वोरा के प्रति आभार व्यक्त किया है।