- शासन से स्वीकृत कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने दिए निर्देश
द सीजी न्यूज
दुर्ग। राज्य शासन के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत विकास कार्यों को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव ने गत दिवस समीक्षा बैठक ली। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व अभियंताओ को भूमिपूजन के बाद निर्माण कार्य का फीडबैक लेकर समयसीमा में पूर्ण करने निर्देश दिए। शासन से स्वीकृत हुए कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने निर्देश दिए, ताकि जनता को सुविधाएं मिल सके।
जनता की मांग के अनुरूप शहर विधायक गजेन्द्र यादव द्वारा शासन से कार्य स्वीकृत कराये गए हैं, जिन्हें वित्तीय वर्ष 2024-25 में पूर्ण करना है। इन सभी विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में विधायक गजेंद्र यादव ने विकास कार्यों के अंतर्गत निर्माण संबंधी आने वाली विभिन्न बाधाओं और समस्याओं का निराकरण करने विस्तार से चर्चा की। बैठक में विकास कार्यों को यथाशीघ्र समय सीमा में पूर्ण करने और सड़क के नवनिर्माण व चौड़ीकरण में सर्वे की जानकारी ली। वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत सभी कार्य को गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।
विधायक गजेन्द्र यादव ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुर्ग शहर के विभिन्न सड़कों के चौड़ीकरण, नवनिर्माण व ओवरब्रिज बनाने के लिए राशि जारी की है, ताकि शहर की जनता को हैवी ट्रैफिक की समस्या से निजात मिल सके। इसके अलावा सड़क निर्माण दौरान आने वाले कठिनाईयों को चिन्हित कर शीघ्र निराकरण करने कहा। बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों को पोल शिफ्टिंग का काम सामंजस्य बनाकर जल्द पूरा करने कहा।
बैठक में शासकीय भवन के नवनिर्माण, स्कूल भवन निर्माण, सड़क चौड़ीकरण, चंडी मंदिर से नयापारा मार्ग का चौड़ीकरण व पुनर्निर्माण कार्य, जेल तिराहा से मिनीमाता चौक तक यूटिलिटी शिफ्टिंग कार्य, महाराजा चौक से बोरसी तक फोरलेन सड़क निर्माण कार्य, दुर्ग धमधा बेमेतरा अंडर ब्रिज से अग्रसेन चौक दुर्ग तक फोरलेन मार्ग के निर्माण पर चर्चा की गई। बैठक में एसडीएम हरवंश मिरी, कार्यपालन अभियंता अशोक श्रीवास, सीएसईबी कार्यपालन अभियंता रवि दानी, पीडब्लूडी के एसडीओ चन्द्रशेखर ओगरे, अभिषेक मेश्राम, हितेश दुलानी, गगन जैन, राजेन्द्र गिरी गोस्वामी उपस्थित रहे।