Breaking News

अल्पसंख्यक बचत सहकारी साख़ समिति दुर्ग की आमसभा में अंशधारकों को लाभांश का वितरण

द सीजी न्यूज

जिला अल्पसंख्यक बचत सहकारी साख़ समिति मर्यादित दुर्ग संस्था की आमसभा में अंश धारकों को पांच प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की गई थी। इस घोषणा के अनुसार संस्था के अंश धारकों को संस्था कार्यालय में आमंत्रित कर लाभांश राशि का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष रऊफ कुरैशी ने कहा कि अंशधारकों, खातेदारों के सहयोग से संस्था प्रगति की ओर अग्रसर होते हुए फुटकर धंधा करने वालों को सहूलियत के आधार पर ऋण प्रदान कर रही है। उनमें बचत की भावना पैदा करते हुए आर्थिक स्वालंबन की ओर अग्रसर करने का प्रयास सहकार भावना से किया जा रहा है।

रऊफ ने कहा कि अंश धारकों को लाभांश प्रदान करना इसका उदाहरण है। उन्होंने लोगों से संस्था काअंश धारक बनने की अपील की। इस अवसर पर संस्था उपाध्यक्ष हाजी हनीफ भिंडसरा संचालक, बहादुर अली थारानी, मकबूल अली, मंजूर अंसारी, शमसुद्दीन थारानी,  नदीम आजमी, प्रबंधक बीआर श्रीवास, अंशधारक गुलाबचंद सोनी, बदरुद्दीन निशा, महेंद्र ढीमर, भारत भूषण अरोड़ा, वसीम कुरैशी, साबिर चिश्ती, लियाकत अली, नसीम फारूकी, मोहम्मद कमरुल हसन, जमाल खान, शाहरुख अंसारी, शेख जावेद, आनंद कटारिया, शफी खान एडवोकेट यासमीन अशरफी सहित अन्य अंशधारक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *