Breaking News

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के नवनियुक्त चेयरमेन वोरा को बधाई देने पहुंचे वोरा निवास, कहा कार्पोरेशन का काम काफी महत्वपूर्ण

द सीजी न्यूज

दुर्ग में आज प्रदेश के दो सीधे-सरल व्यक्तित्व के जनप्रतिनिधियों की आत्मीयता और सहज-सरल स्वभाव का उदाहरण देखने मिला। प्रदेश के खाद्य एवम नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत आज अचानक वोरा निवास पहुंच गए। वोरा को हाल ही में स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन का चेयरमेन नियुक्त किया गया है। भगत ने वोरा को कार्पोरेशन का चेयरमेन नियुक्त होने पर बधाई दी। वोरा ने अमरजीत भगत का आत्मीय स्वागत किया।

मुलाकात के दौरान हुई चर्चा में भगत ने बताया कि स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन काफी महत्वपूर्ण कार्पोरेशन है। इसमें काम करने की बहुत संभावनाएं हैं। बीते कई साल से कार्पोरेशन लाभ की स्थिति में है। भगत ने कहा कि दुर्ग सहित कई जिलों में अलग अलग स्थानों पर गोडाउन का निर्माण किया जाना है। आधुनिक तकनीक से बनने वाले गोडाउन में नई सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

बता दें कि निगम-मंडलों में नियुक्ति न होने के कारण कार्पोरेशन के चेयरमेन का दायित्व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री होने के नाते अमरजीत भगत ही संभाल रहे थे। अब कार्पोरेशन के चेयरमेन पद पर अरूण वोरा को नियुक्त किया गया है। भगत ने आज अपने सरल स्वभाव का परिचय देते हुए वोरा निवास में पहुंचकर अरूण वोरा से आत्मीयता से मिलकर शुभकामनाएं दी। भगत एक कार्यक्रम में शामिल होने दुर्ग आए थे।

Check Also

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दुर्गवासियों को मिली विकास कार्यों की एक और सौगात : पटेल चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी : 5 स्थानों पर डोमशेड बनेंगे : सवा दो करोड़ मंजूर

दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओ के विस्तार के लिए जिला खनिज मद से 2 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *