द  सीजी न्यूज डॉट कॉम

बिलासपुर जिले के 13 निजी चिकित्सालयों में कोरोना का इलाज किया जा रहा है। इनमें से 4 चिकित्सालय स्काई अस्पताल राजकिशोर नगर चौक, आरबी हॉस्पिटल रिंग रोड 2, प्रथम हास्पिटल बहतराई रोड और श्रीराम केयर नेहरू नगर बिलासपुर में डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत कोरोना मरीजों के निःशुल्क इलाज की व्यवस्था की गई है। इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं।
इन चिकित्सालयों में कोरोना पीड़ितों का इलाज का शुल्क नहीं देना होगा। पूरा खर्च डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना से वहन किया जाएगा। योजना का लाभ उन्ही व्यक्तियों को होगा जिनके पास राशन कार्ड या आधार कार्ड होगा। अंत्योदय व प्राथमिकता वाले राशन कार्ड धारियों को 5 लाख तक निःशुल्क उपचार की सुविधा होगी। सामान्य परिवार के हितग्राहियों के लिये पचास हजार तक निःशुल्क उपचार उपलब्ध होगा। पात्र हितग्राहियों को इलाज के लिए अपना राशन कार्ड और आधार कार्ड चिकित्सालय में लाना अनिवार्य होगा।

योजना के तहत आई.सी.यू. वेंटिलेटर के साथ 9000 रुपए प्रतिदिन, आई.सी.यू. में 7000 रुपए और एचडीयू में 5000 रुपए की दर से इलाज का खर्च आयुष्मान कार्ड से वहन किया जाएगा। जिले में कोविड मरीजों के डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना से उपचार शुरू होने से गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राहत मिलेगी।