द सीजी न्यूज डॉट कॉम

बिलासपुर के बाद एक और जिले में कोरोना पेशेंट का इलाज सरकारी योजनाओं के तहत मुफ्त में करने के निर्देश दिए गए हैं। कोविड 19 के संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रख शासन द्वारा निजी अस्पतालों में डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना व आयुष्मान योजना के तहत कोरोना मरीजों के मुफ्त इलाज की सुविधा शुरू की गई है। पॉजिटिव मरीज की बीमारी के अनुसार योजना के तहत पंजीकृत अनुमति प्राप्त निजी अस्पताल निर्धारित दर पर आयुष्मान कार्ड से निःशुल्क और ऐसे अस्पताल जो इस योजना से बाहर हैं, वहां शासन द्वारा निर्धारित दर पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। कोरोना मरीजों के मुफ्त इलाज के संबंध में आज ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में दिए थे। 

जिले में अनुमति प्राप्त कोविड का इलाज करने वाले 13 निजी अस्पताल हैं। इनमें क्रिश्चियन अस्पताल, धमतरी अस्पताल, प्रदीप अस्पताल कुरूद, रामेश्वरम ऑर्थोपेडिक्स अस्पताल, उपाध्याय नर्सिंग होम, चटर्जी अस्पताल, फ्रेक्चर ट्रॉमा अस्पताल, फ्रेक्चर चोट एवं हड्डीरोग अस्पताल, ओजस्वी नर्सिंग होम, गुप्ता अस्पताल, वैष्णव अस्पताल, सर्वेणी देवी मित्तल अस्पताल और श्री राम अस्पताल शामिल हैं।
कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे ने योजना के तहत अनुमति प्राप्त जिले के निजी अस्पताल संचालकों को निर्देशित किया है कि वे कोरोना मरीजों का कोविड 19 मॉनिटरिंग पोर्टल पर हर दिन सुबह-शाम प्रविष्टि कर अपडेट  करें। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। निर्देश का पालन नहीं करने या आयुष्मान के पात्र हितग्राही/धनात्मक मरीजों से अतिरिक्त नगद राशि लेने की शिकायत मिलने या आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित निजी अस्पताल के विरूद्ध नियमानुसार अथवा एपीडेमिक डिसीज एक्ट, 1897 और छ.ग. पब्लिक एक्ट, 1949 के तहत दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।