Breaking News

कोरोना संकट पर सीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से विधायकों से चर्चा की : वोरा ने मुख्यमंत्री से अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाने की मांग की

 

द सीजी न्यूज डॉट कॉम 

प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधायकों से चर्चा की गई। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित दुर्ग जिला मुख्यालय से वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा ने कोरोना पेशेंट का एग्रेसिव ट्रीटमेंट करने की मांग प्रमुखता से रखी। वोरा ने कहा कि जिले के सरकारी अस्पताल में बिस्तरों की संख्या के साथ सुविधाएं बढ़ाने की आवश्यकता है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी महामंत्री पी एल पुनिया व प्रभारी सचिव डॉ चंदन यादव समेत सभी जिला अध्यक्ष व विधायक शामिल थे।

वोरा ने कहा कि डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत लोगों को निजी अस्पतालों में भी मुफ्त इलाज की सुविधा मिलना चाहिए। वेंटिलेटर, आईसीयू और ऑक्सीजन बेड के साथ ही कोरोना नियंत्रण में कारगर रेमडिसिवर की अधिक से अधिक आपूर्ति अस्पतालों और दवा दुकानों में सुनिश्चित की जानी चाहिए। वोरा ने जिले में रैपिड एंटीजन किट की कमी को फौरन दूर करने की मांग की। उन्होंने कहा कि दुर्ग शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का फैलाव अधिक है। पॉजिटिविटी दर 50% से अधिक जा पहुंची है। लॉकडाउन के बाद भी अभी तक कोई लाभ नहीं हुआ है।

वोरा ने कहा कि जांच केंद्रों की संख्या सीमित होने के कारण जांच केंद्रों में ज्यादा भीड़ हो रही है। तीन पालियों में टेस्ट कराने की जरूरत है। एम्बुलेंस व शव वाहन की कमी को तत्काल दूर किया जाना चाहिए। वोरा ने कोरोना आपदा के लिए 50 करोड़ की राशि व 6 शहरों में विद्युत शवदाह गृह के लिए अलग से राशि जारी करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार जताया।

Check Also

एनएसएस कैंप में राष्ट्रीय सेवा योजना के उत्कृष्ट स्वयंसेवी विद्यार्थी सम्मानित

संभाग आयुक्त एस.एन. राठौर समापन समारोह में हुए शामिल सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *