द सीजी न्यूज डॉट कॉम
भारतीय जैन संघटना दुर्ग जोन ने लॉक डाउन के दौरान समय का उपयोग करते हुए जैन समाज की 18 वर्ष से 25 वर्ष तक की किशोरियों- युवतियों के लिए 10 अप्रैल से 15 अप्रैल तक स्मार्ट गर्ल्स ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया है। इसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न प्रांतों की लगभग 61 किशोरी-युवतियां ऑनलाइन वेबिनार में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। भारतीय जैन संघटना के प्रशिक्षक द्वारा वेबिनार में किशोरियों के प्रश्नों का ज्ञानवर्धक समाधान भी दिया जा रहा है।
आज के वेबिनार में नई दिल्ली से सृष्टि बाफना ने बतौर अतिथि वक्ता अपना उद्बोधन दिया। सृष्टि दुर्ग शहर की बेटी है। हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (इसरो ) की परीक्षा में पूरे भारतवर्ष में प्रथम स्थान अर्जित करने के बाद संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी ) की परीक्षा में पूरे भारत में सृष्टि ने 21 वां स्थान प्राप्त किया। पढ़ाई को अपने जीवन का हिस्सा बनाने वाली सृष्टि बाफना ने स्मार्ट गर्ल ट्रेनिंग प्रोग्राम में कहा कि स्कूल या कॉलेज छोटे हों या बड़े हों, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। स्टूडेंट चाहे इंग्लिश मीडियम का हो या हिंदी मीडियम का हो, इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ता। हमारी इच्छा शक्ति पर सब कुछ निर्भर करता है। हमारा कठिन परिश्रम सकारात्मक परिणाम लाने से नहीं रोक सकता। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में परिवार के परिवारिक सदस्य का सहयोग बेहद जरूरी है जो उन्हें आगे बढ़ने में मददगार साबित होते हैं।
पांच दिन तक चलने वाले इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में अलग-अलग विषयों पर अलग-अलग ट्रेनर अपना प्रशिक्षण देंगे। स्वयं की जागरुकता से अपने अंदर अपनी योग्यता और अपनी कमजोरी का भान करना, आत्मरक्षा तन मन धन से, संवाद एवं रिश्ता, अपनी पसंद एवं अपना स्वयं का निर्णय लेने की क्षमता जैसे विषय पर किशोरियां व युवतियां प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी।
भारतीय जैन संघटना की ओर से अनेक उदाहरणों और रोचक सारगर्भित तथ्यों के साथ हर क्षेत्र में स्मार्ट बनने की ट्रेनिंग दी जा रही है। इस कार्यक्रम में लहर लुक्कड़ द्वारा विशेष रुप से ट्रेनिंग दी जा रही है। वेबिनार में ममता गोलछा रायपुर, शिल्पा नाहर, त्रिशला प्रदीप जैन स्मार्ट गर्ल्स ट्रेनिंग प्रोग्राम की प्रमुख हैं, जो अलग-अलग विषयों पर बच्चों को प्रशिक्षण दे रही हैं।
भारतीय जैन संघटना के जोन अध्यक्ष प्रफुल्ल संचेती के निर्देशन में भारतीय जैन संघटना दुर्ग जोन का यह पहला आयोजन है। इस आयोजन में भारतीय जैन संघटना के राष्ट्रीय महासचिव संजय सिंगी बतौर अतिथि विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंतिम दिन हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों के पालक भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। सरिता श्रीश्रीमाल और पूनम पारख के संयोजन में कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव राजेश कोटेचा, अनीता सखलेचा, उत्तम बरडिया, रमेश चोपड़ा, प्रवीण तातेड का विशेष सहयोग रहा।
राजेश कोटेचा
जोन सचिव
भारतीय जैन संघटना
दुर्ग जोन