द सीजी न्यूज डॉट कॉम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अस्पतालों में कोरोना पीड़ितों की डेड बॉडी स्टोरेज और परिवहन के लिए 2500 रुपए तक लेने के आदेश का परीक्षण कर उसका शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इसका परीक्षण कर शीघ्र निराकरण करें।
आपको बता दें कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने कोविड पेशेंट के इलाज के संबंध में जारी आदेश में कहा है कि डेड बॉडी के स्टोरेज और परिवहन के लिए अधिकतम 25 सौ रुपए लिये जा सकेंगे। इस आदेश को लेकर जनसामान्य के बीच कड़ी प्रतिक्रिया जताई जा रही थी। इस आदेश की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को आदेश का परीक्षण कर तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।