द सीजी न्यूज डॉट कॉम
दुर्ग जैन समाज और श्रमण संघ परिवार के वरिष्ठ संरक्षक व उद्योगपति नेमीचंद नाहर ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम और प्रभावित मरीजों के बेहतर उपचार के साथ मरीजों को नया जीवन देने के लिए प्रभावी ऑक्सीजन वेंटिलेटर आज दुर्ग जिला चिकित्सालय को दान कर दिया। जिला चिकित्सालय राजनांदगांव को भी ऑक्सीजन वेन्टिलेटर दान किया गया है। इस मौके पर दुर्ग शहर के विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल विशेष रूप से उपस्थित थे। नेमीचंद जितेंद्र कुमार नाहर परिवार द्वारा चीफ मेडिकल ऑफिसर गंभीर सिंह ठाकुर को वेन्टिलेटर दिया गया। इसकी कीमत 2 लाख 3 हजार रुपये है।
इसी तरह राजनांदगांव जिला चिकित्सालय पहुंच कर जितेंद्र नाहर ने राजनांदगांव जिला कलेक्टर गोपेश्वर वर्मा, राजनांदगांव निगम आयुक्त आशुतोष, अनीश पारख, डॉ आदित्य पारख की विशेष उपस्थिति में ऑक्सीजन वेंटीलेटर दान किया। धमतरी जिला चिकित्सालय को भी शीघ्र ही ऑक्सीजन वेंटिलेटर दिया जाएगा। श्रमण संघ परिवार के वरिष्ठ सदस्य नेमीचंद नाहर के अनुकरणीय सहयोग के लिए श्रमण संघ दुर्ग के पारसमल संचेती, दुलीचंद करनावट, जसराज पारख, प्रवीण श्री श्रीमाल, सतीश सुराणा, अमरचंद बेगानी, प्रेम चौरडिया, सुरेश लुनिया ने इस नेक काम के लिए बधाई दी है।