द सीजी न्यूज डॉट कॉम
विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज दुर्ग नगर निगम के 60 वार्डो के सुपरवाइजरों को एक-एक बैटरी ऑपरेटेड स्प्रेयर का वितरण किया। इस मौके स्वास्थ्य विभाग प्रभारी हमीद खोखर, एल्डरमेन अंशुल पांडेय, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, उपअभियंता शिव शर्मा, विकास यादव उपस्थित थे।
महापौर ने बताया कि नगर निगम दुर्ग द्वारा शहरवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए एक ओर जहाॅ सेनेटाईजर मशीन से वार्डों को सेनेटाइज किया जा रहा है, वहीं प्रत्येक वार्ड में दो-दो हैण्ड स्प्रेयर दिये गए हैं। वार्ड पार्षदों की देखरेख में दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। हैण्ड स्प्रेयर को चलाने में कर्मचारियों को परेशानी होती है। कर्मचारी थक जाते हैं। काम ठीक से नहीं हो पाता है। दवा का छिड़काव करने में देर होती है।
शहर के सभी वार्डो के लिए कुल 60 बैटरी ऑपरेटेड स्प्रेयर खरीदे गए हैं। निगम का स्वास्थ्य अमला हर वार्ड में संक्रमित लोगों के घरों और आसपास क्षेत्र में सोडियम हाईपोक्लोराइड का छिड़काव बेहतर ढंग से कर सकेगा। उन्होंने जिला प्रशासन के गाइडलाइन का पालन करने और बिना कारण घर से न निकलने की अपील की है।